IMAGE GALLERY


Description : 13 जुलाई 2024/ प्रज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, डुढेरा में छात्र अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।अलंकरण समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा के के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।छात्र- मुख्य परिषद के छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट किया गया।विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा के द्वारा छात्र - परिषद के पदाधिकारियों कैप्टन,वाइस कैप्टन, खेल प्रभारी आदि को बैज एवं पट्टिका देकर पद भार प्रदान किए गए।प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के द्वारा छात्र परिषद के चयनित छात्र- छात्राओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गयी।इस अवसर पर संकाय प्रभारी मिस. प्रियंका शर्मा ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्र-छात्राओं में नेतृत्व कौशल को विकसित करने की प्रेरणा देते उन्हें जीवन में हर जिम्मेदारी को निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्री गजेंद्र यादव, संगीत विभागाध्यक्ष श्री प्रियांक सक्सेना ने भी छात्र-छात्राओं को अपनी जिम्मेदार निभाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा ने छात्र परिषद के मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अपने नेतृत्व कौशल को विकसित करते हुए राष्ट्र एवं समाज के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने छात्र परिषद के मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने नेतृत्व-कौशल को पहचान कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


Activity Learning

These are created to enrich a child’s experience by promoting the stimulation of all senses.

Read more

Media Center

The media center of our school is interactive resource area that is more than a library.

Read more

Sports

Physical strength is one of the most vital elements of leading a hale and hearty life.

Read more

Music

Indian and Western Music styles are given immense weight within the culture.

Read more

Why Parents & Kids love us

  • Professional & caring Staff.
  • Modern ,Bright & Clean facility
  • Constant communication
  • Well -equipped trauma kits
  • Safety with Fire Equipment’s & CCTV cameras
  • Glorious achievements in academics & sports
  • GPS enabled real time transport tracking